janmkundali analysis

जन्मपत्रिका सम्पूर्ण विश्लेषण

Summary: जन्म कुंडली विश्लेषण किस प्रकार किया जाता है एवं क्या सुविधाएं प्रदान की जाती है
janmkundali analysis

ज्योतिष एवं साधना प्रकाश जन्मपत्रिका विश्लेषण 

 जन्मपत्रिका का विश्लेषण इस प्रकार किया जाता है , जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ सक्ते हैं । इस पत्रिका का फलादेश सॉफ्टवेयर द्वारा नहीं किया जाता है । इसमे मैं अपने अनुभव एवं ग्रन्थों के माध्यम से फलादेश करता हूँ । इसमें प्रत्येक ग्रह का अलग अलग 9 पेज बनाकर ग्रहों का फलादेश दिया जाता है । जिससे आप ये जान सक्ते हैं कि कौन सा ग्रह आपके जीवन में क्या-क्या फल दे रहा है एवं कौन सा ग्रह आपके लिए कारक है और कौन सा अकारक है । इसके बाद दो या दो से अधिक ग्रहों की युति से बनने वाले योग एवं उनके प्रभाव के बारे में बताया जाता है । प्रत्येक ग्रहों के पेज में उनका उपाय बताया जाता है ।अंत मे एक पेज दिया जाता है जिसमे ये बताया जाता है कि यदि आपके स्वास्थ्य में कोई समस्या आएगी तो किन ग्रहों का उपाय करना है । विद्या एवं संतान संबंधित परेशानी के लिए किन ग्रहों का उपाय करना है । वैवाहिक जीवन मे यदि परेशानी आएगी तो किन ग्रहों का उपाय करना है । इसीप्रकार रोजगार , आमदनी , धन एवं भाग्य की उन्नति में कोई परेशानी आएगी तो किन ग्रहों का उपाय करना है । यदि आपके जीवन में कोई विशेष परेशानि है तो उसके बारे में विशेष रूप से चर्चा करके समझाया जाता है ।                  जन्मपत्रिका बनाने के बाद जब आपके पास कुंडली पहुंचती है उसके बाद आपको फोन के माध्यम से जन्म कुंडली के बारे में पूरे विस्तार से समझाया जाता है । आप चाहें तो हमारे कार्यालय में आकर अपनी कुंडली के बारे में विस्तार से समझ सकते हैं । यदि आप पत्रिका बनवाते हैं ,तो आपको जीवन में कभी भी दुबारा किसी समस्या के लिए परामर्श शुल्क नहीं लगेगा * । जन्मकुंडली बनवाने पर आपको कुंडली का नंबर दिया जाता है , जिसके माध्यम से आप दुबारा निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं । यदि आप साधना या पूजा -पाठ के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके बारे में निशुल्क परामर्श दिया जाता है । मैं साधना और ज्योतिष दोनो का ज्ञान प्राप्त किया हुँ और कई वर्षों से साधना भी करता रहा हूँ इसलिए मेरा ये अनुभव है कि जीवन को सुखमय बनाने के लिए ज्योतिष एवं साधना दोनो आवश्यक है ।              

 ( मात्र  PDF फाइल शुल्क – ₹ 2100/- )  शुल्क जमा करवाने बाद लगभग 10 दिन का समय लिया जता है इसके अन्दर आपको कुंडली भेजी जाती है । Mo.- 9887647389 ( प्रातः 11 बजे से संध्या 6 बजे तक फोन करें । )




📖 3 min read
👁️ 22 views